Tuesday, May 3, 2022
पब में पप्पू
राहुल गांधी नेपाल के एक पब में एक चीनी महिला से बतियाते पार्टी के मूड मे देख कर लोगों को आश्चर्य हुआ सोशल मीडिया में लोगों ने मजे भी लिए. ये कांग्रेस का पुराना स्टाइल है, याद किजिये नेहरू जी की सिगरेट सुलगाते और एडविना के बेहद नजदीक फोटो, सोनिया राजीव का इंडिया गेट पर आइसक्रीम की रेहड़ी पर खड़े फोटो. दरसल ये सभी फोटो जनता को एक प्रमोशन की तरह जानबूझकर दिखाए जाते हैं ताकि जनता में उनके बारे में चर्चा चलती रहे
भले लोकसभा में सीटें कम हों पर सदा चर्चा में रहें यही कोशिश रहती है उनकी, देश और देश की जनता कुछ भी सोचे पर वे लोगों की चर्चा में हैं यही उनकी उर्जा के लिए काफी रहता है, इस काम में लुटियन्स मीडिया उन्हें भरपूर सहयोग करती है जनता के सामने इन बेकार और प्रभावहीन लोगों को जनता की सोच में तरोताजा रखती है
मेरा निजी विचार है कि इन फुके हुए कारतूसों को कचरे के डिब्बे में ही सड़ने दिया जाए और समय समय पर इनके कुकर्मों का कचरा इनके ऊपर लादा जाता रहे. हमें नहीं भूलना चाहिए कि अब इनके पास खोने को कुछ नहीं है ये लोग देश के साथ गद्दारी बहुत निचले स्तर पर कर सकते हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)